जनपद बदायूं

बायोगैस उपभोग हेतु तैयार किया जाए मिश्रित प्लानः डीएम

बदायूं। जिलाधिकारी मनोज कुमार की अध्यक्षता में सोमवार को जिला गोवरधन समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। समिति द्वारा ग्राम पंचायत-मलिकपुर, विकास खंड-उझानी में निर्मित बायोगैस प्लांट की समीक्षा की गयी। प्लांट में निर्मित बायोगैस के उपभोग के सम्बन्ध में राज्य में संचालित विभिन्न मॉडलों पर चर्चा की गयी। प्लांट से उत्पन्न होने वाली बायोगैस के प्रयोग से बिजली उत्पन्न करके आटा चक्की को चलाना, बायोगैस से बिजली की उपलब्धता कराना, प्लांट के पास स्थित विद्यालय में विद्यार्थियों के भोजन हेतु गैस उपलब्ध कराना आदि पर चर्चा की गयी।

बैठक में प्रतिनिधि मै0 आनन्द बायोटेक प्रा0लि0 के द्वारा अवगत कराया गया कि प्लांट की क्षमता के अनुसार प्लांट से 4 घंटे प्रातः व 4 घंटे सायं को बिजली को उपलब्ध कराया जा सकता है, तत्क्रम में उपाध्यक्ष जिला गोवरधन समिति के द्वारा समिति को अवगत कराया गया कि प्लांट में उत्पन्न होने वाली गैस से प्रातः में विद्यालय के लिए भोजन हेतु प्रयोग कर लिया जाए तथा सायं में गाँव के लिए स्ट्रीट लाइट में प्रयोग हेतु मॉडल बनाने हेतु प्रस्ताव रखा गया तथा फर्म के प्रतिनिधि को निर्देशित किया गया कि बिजली व भोजन पकाने हेतु गैस के उपभोग का मिश्रित मॉडल बनाया जाए। प्रतिनिधि द्वारा इसके सम्बन्ध में फर्म से मॉडल के विषय में समस्त बिन्दुओं पर चर्चा के उपरांत मॉडल प्रस्तुत करने हेतु कहा गया, साथ ही ओएनडम पीरियड में ग्राम पंचायत से सम्बन्धित स्वयं सहायता समूह के एक सदस्य को दक्ष करने हेतु समिति की सहमति प्रदान की गयी।

Leave a Reply

error: Content is protected !!