अपराधजनपद बदायूं

मूसाझाग में पशु चोर फायरिंग करते हुए दो भैंस खोलकर ले गए

Up Namaste

बदायूं। मूसाझाग थाना क्षेत्र के गांव बारीखेड़ा उर्फ सिताबनगर में पशु चोर फायरिंग करते हुए दो भैंस खोलकर ले गए। ग्रामीणों ने घेराबंदी के दौरान एक संदिग्ध को पकड़ लिया। बदमाश भैंस लेकर भागने में सफल रहे। पुलिस पकड़े गए व्यक्ति से पूछताछ कर मामले की पड़ताल कर रही है।

बताया जाता है कि बृहस्पतिवार रात करीब 12 बजे थाना क्षेत्र के गांव बारीखेड़ा उर्फ सिताबनगर निवासी दुर्विजय अपनी पशुशाला में सो रहे थे। अचानक उनकी आंख खुली तो उनकी दो भैंस पशुशाला से गायब थीं। उन्होंने शोर मचाकर परिवार वालों और ग्रामीणों को बुला लिया। सभी लोग टार्च लेकर भैंस खोजने में लग गए। ग्रामीणों के मुताबिक जब वे भैंसों को तलाश कर रहे थे, उसी दौरान गांव के बाहर खड़े एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ लिया गया। इसी दौरान खेतों में छिपे पशु चोरों ने ग्रामीणों के ऊपर फायरिंग शुरू कर दी। ग्रामीण खुद को बचाते हुए पीछे हट गए। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी।

पुलिस ने मौके पर पहुंच ग्रामीणों के साथ क्षेत्र में कांबिंग शुरू कर दी। काफी दूर तक पुलिस ने बदमाशों को तलाश किया लेकिन पशु चोरों का सुराग नहीं लगा। बदमाश भैंस ले जाने में कामयाब रहे। बाद में पुलिस ने पकड़े गए व्यक्ति को हिरासत में ले कर मामले की पड़ताल शुरू कर दी है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!