बिसौली (बदायूं,)। कोतवाली क्षेत्र में एक युवक से सरकारी नौकरी का झांसा देकर हजारों रुपया ठगे जाने पर युवक के पिता ने आन लाइन ठगी करने वाले शख्स के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कराया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
बताया जाता है कि बिसौली कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम मोहम्मदपुर मई निवासी अर्जुन सिंह के मुताबिक कुछ दिन पहले उनके बेटे के मोबाइल पर एक कॉल आई थी। कॉल करने वाले ने उसे सरकारी नौकरी का झांसा दिया और उसके व्हाट्सएप नंबर पर एक संदेश भेजा था। जैसे ही उसने मोबाइल खोलकर संदेश क्लिक किया कि उसके खाते से 620 रुपये कट गए। दूसरे दिन फिर उसके मोबाइल पर कॉल आई। कॉल करने वाले ने फीस जमा कराने के नाम पर 2199 रुपये ट्रांसफर करा लिए। बाद में फिर उसने 2100 और 2199 रुपये भेजने को कहा।
इसके बाद उससे कहा गया कि वह ज्वाइनगिं लेटर कोरियर करने जा रहा है। कुछ देर बाद कॉल आई कि वह कोरियर करने जा रहा था कि उसकी गाड़ी खराब हो गई। वह रुपये भेज दे, इधर वो कोरियर कर रहा है। उसने तीन बार में 3200-3200 रुपये ट्रांसफर करा लिए। शाम को उसके नंबर पर फिर कॉल आई। उससे पांच हजार रुपये और मांगे। इसके बाद उन्हें ठगी का अहसास हुआ। युवक के पिता ने मोबाइल नंबर के आधार पर मामला दर्ज कराया है। कोतवाली पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है।