उझानी

उझानी में चलती कार में लगी आग, चालक की सूझबूझ से बची चार जिंदगियां

Up Namaste

उझानी,(बदायूं)। नगर के व्यस्त बदायूं मार्ग पर चलती कार में अचानक आग लग गई जिससे कार पूरी तरह से जल कर नष्ट हो गई। कार में सवार महिलाओं और बच्चों को कार चला रहे चालक ने अपने सूझबूझ से बाहर निकाला अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। कार सवार बुलंदशहर से किसी शादी समारोह से वापस बदायूं लौट रहे थे इसी दौरान उझानी में यह हादसा हो गया।

बदायूं के मीरा सराय निवासी जगदीश मतेले का बेटा अपने परिवार के साथ चचेरे भाई की शादी समारोह में शामिल होने बुलंदशहर जिले के डिबाई गया हुआ था। बताते हैं कि शुक्रवार को बदायूं वापस आते वक्त कार सवार बाइपास से जाने के बजाय नगर के अंदर से गुजरने लगे। रात करीब नौ बजे कार जैसे ही बदायूं रोड पर भगवती पैलेस के समीप पहुंची ही थी कि अचानक कार में धुंआ उठने लगा तब कार चला रहे दूरभान ने अपनी सूझबूझ से कार में सवार अपनी मां लक्ष्मी मतेले, पत्नी कुमकुम और बेटे अनंत तथा बेटी पलक को बाहर निकाला।

बताते हैं कि कार में सवार महिला और बच्चें जैसे ही कार से बाहर निकले कार में लगी आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और कार आग का गोला बन गई। मुख्य बाजार में कार को आग का गोला बना देख अफरा तफरी मच गई और लोगों ने पुलिस को सूचना दी लेकिन जब पहुंची पहुंची तब तक नागरिकों ने कार में लगी आग पर काबू पाया। आग लगने से कार पूरी तरह से जलकर नष्ट हो गई। कार में आग लगी देख हादसे का शिकार होने से बची महिलाएं सहम कर रोने लगी और फिर भगवान को जान बचाने के लिए धन्यवाद भी दिया।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!