बदायूं। ग्राम रोजगार सेवक वेलफेयर एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमानत रसूल के अथक प्रयास से भारतवर्ष के सबसे लोकप्रिय सांसद वरुण गांधी जी ने उत्तर प्रदेश के 36000 ग्राम रोजगार सेवकों के लिए मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी के द्वारा की गई घोषणाओं के क्रम में पत्र लिख कर उनकी मांगे माने जाने का आग्रह किया है।
सांसद वरूण गांधी ने पत्र में क्षेत्रीय विकास मंे ग्राम रोजगार सेवकों के योगदान का जिक्र करते हुए सीएम को लिखा है कि रोजगार सेवकों के जीवन और कार्य में आने वाली बाधााओं को दूर कर विकास की गति को और तेज किया जा सकता है। सांसद वरूण गांधी द्वारा सीएम को पत्र लिखने पर रोजगार सेवकों ने आभार जताया है।