उझानी

नानक नाम रथ जानो-पहचानों प्रतियोगिता में शिवानी रही अबव्ल

उझानी(बदायूं)। रजत विद्या मंदिर जूनियर हाईस्कूल में गुरूनानक प्रकाशोत्सव के अर्न्तगत नानक नाम रथ जानो-पहचानों विषय पर पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें छात्राओं ने उत्साह के साथ प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में शिवानी के सुन्दर पोस्टर ने उसे प्रथम स्थान दिलाया।

प्रतियोगिता में बच्चों ने पोस्टर पर नानक और श्याम के सुन्दर स्लोगन पोस्टर पर लिखे। इस प्रतियोगिता में छात्रा शिवानी ने प्रथम, सलौनी द्वितीय, रोशनी तृतीय, संजना चतुर्थ, नमन पंचम स्थान पर रहे जबकि अन्य छात्र छात्राओं को सांत्वना पुरस्कार मिला। विजेताओं को साक्षी राजन मेंदीरत्ता ने पुरस्कृत किया और उन्हें गुरूओं के महत्व को बताया।

Leave a Reply

error: Content is protected !!