बिल्सी

बिल्सी में मिलावटी पशु आहार की हो रही है बिक्री, जिम्मेदार मौन

Up Namaste

बिल्सी (बदायूं)। बिल्सी नगर समेत आसपास के ग्रामीण इलाकों में मिलावटी पशु आहार की खुलेआम बिक्री होने से किसान और पशुपालकों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। मिलावटी पशु आहार खाने से दुधारू पशुओं के दूध देने की क्षमता पर असर पड़ रहा है वही वह शारीरिक रूप से कमजोर होते जा रहे हैं। पशु आहार की बिक्री रोकने में खाद्य विभाग रूचि नही ले रहा है।

इन दिनों सरसों से निकली खल के रेट आसमान छू रहे हैं जिससे पशु पालक अपने पशुओं को बाजार में बिकने वाले पशु आहार खरीद कर खिला रहे हैं। किसानों और पशु पालकों का कहना हैं कि पशु आहार के नाम पर धान की भूसी से बना मिलावटी पशु आहार बिल्सी और आसपास के ग्रामीण इलाकों में बेंचा जा रहा है। पशुपालकों ने बताया नगर व ग्रामीण क्षेत्र में पशु आहार दुधारू पशुओं को खिलाने पर दुधारू पशुओं में दूध देने की क्षमता में लगातार गिरावट आ रही है जिसका असर उनकी अर्थव्यवस्था पर पड़ने लगा है साथ ही दुधारू पशु शारीरिक रूप से भी कमजोर हो रहे है।

पशु पालकों का यह भी कहना है कि पशु आहार के नाम पर क्षेत्र में कुकर मुतों की भाति नगर व ग्रामीण क्षेत्र में दुकानें खुल गई है। जो खल में नमक मिलाकर पिराई कर बेचा जा रहा है। दलिया चोकर मैं भी मिलावट खोरी की जा रही है। मजेदार बात यह है कि खाद्य निरीक्षक सब कुछ जानते हुए भी अंजान बने रहते हैं यदि वह पशु आहार के सैंपल भरकर जांच कराएं तो भारी घपला पशु आहार में पाया जाएगा। पशुपालकों ने जिलाधिकारी से पशु आहार के सैंपल भरवाए जाने की मांग की है। जिससे दिन प्रतिदिन दुधारू पशुओं को आगरा दूध सामान्य रूप से पहुंच सके।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!