बदायूं। जिला बार एशोसिएशन के लिए चुनाव में निर्वाचित हुए पदाधिकारी सोमवार को पद एवं गोपनीयता की शपथ लेंगे। शपथ ग्रहण समारोह के लिए समस्त अधिवक्ताओं को आमंत्रित किया गया है।
जिला बार एशोसिएशन के निवर्तमान कनिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य विश्वनाथ मौर्य एडवोकेट ने बताया कि गत 22 दिसम्ब को सम्पन्न बार एशोसिएशन के चुनाव में विजयी हुए अध्यक्ष एवं महासचिव समेत अन्य पदाधिकारी और सदस्यगणों को समारोह पूर्वक मथुरा प्रसाद मैमोरियल हाल में पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई जाएगी। श्री मौर्य ने बताया कि शपथ ग्रहण की पूरी तैयारी कर ली गई है। श्री मौर्य ने आशा व्यक्त की है कि एशोसिएशन की नई कार्यकारिणी अधिवक्ताओं के हित में कार्य कर उनका सम्मान और ऊंचाईयों तक पहुंचाएंगी।