उझानी

पोस्टर सजाओं प्रतियोगिता में नित्या सैनी ने मारी बाजी

उझानी,(बदायूं)। साईनाथ कालेज ऑफ टीचर एजुकेशन में सड़क सुरक्षा अभियान के तहत सात दिवसीय शिविर के तीसरे दिन पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया जिसमें छात्राओं ने आकर्षित और नवविचरित पोस्टरों को बना कर मन मोह लिया।

कालेज परिसर में आयोजित प्रतियोगिता के दौरान नवीन कुमार ने छात्राओं को सड़क सुरक्षा नियमों के बारे में विस्तार से बताया। इस अवसर पर छात्राओं ने पोस्टरों के माध्यम से सड़क पर वाहन चलाते समय, पैदल चलते समय सड़क सुरक्षा से जुड़े नियमों को मानने का आह्वान किया। प्रतियोगिता में नित्या सैनी ने प्रथम, लता रानी द्वितीय, शिवानी सागर और सौम्या मिश्रा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर प्राचार्या सुबूही, रूपम राजौरिया, श्वेता सिंह, सिम्मी, राजीव यादव, प्रशिक्षु शिवानी सागर, मनोरमा, राजकुमारी, रश्मि पाल, अंन्शु यादव, दीप्ति यादव, भूमि गुप्ता, प्रतीक्षा सक्सेेना, अभिषेक कुुमार, सलिल सक्सेना, शुभम रत्नाकर, राजेन्द्र पाल, मुजीव उर रहमान आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!