उझानी(बदायूं)। एपीएम महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवस विशेष शिविर के तीसरे दिन छात्र इकाई की कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर शिल्पी पांडे के नेतृत्व में चयनित बस्ती ग्राम सरौरा तथा छात्र इकाई के कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर महेश पाल सिंह यादव के नेतृत्व में चयनित ग्राम गंगोरा में स्वयंसेविकाओं तथा स्वयंसेविकाओं ने निरक्षर लोगों को साक्षर कर साक्षरता अभियान चलाया।
गांव पहुंचे स्वयं सेवकों ने ग्रामीणों विशेषकर वयोवृद्ध ग्रामीणों के मध्य साक्षरता अभियान चला कर उन्हें अक्षर बोध कराया और कहा कि आजकल के समय में पढ़ना लिखना अनिवार्य है।बौद्धिक सत्र में रिटायर्ड अध्यापक सुखदेव शर्मा ने कहा कि शिक्षित युवा ही समाज और राष्ट्र का निर्माण कर सकते है। प्राचार्य डा. प्रशांत वशिष्ठ ने कहा कि प्रत्येक नागरिक राष्ट्र का गौरव बन सके इसके लिए शिक्षा में संस्कारों का समावेश होना चाहिए ताकि नागरिकों कोे शिष्ट से विशिष्ट बना जा सके।