उझानीजनपद बदायूं

उझानी में रात मे मिले अज्ञात शव को पुलिस ने शिनाख्त के बाद पीएम को भेजा, मृतक व्यक्ति जिंदा घर पहुंचा

Up Namaste
  • पुलिस में मचा हड़कम्प, शव मोर्चरी में रखवाया

उझानी(बदायूं)। कोतवाली पुलिस की जल्दबाजी ने उसकी जमकर फजीहत करा डाली। पुलिस ने आधी रात के बाद बरेली हाइवे के गांव बसौमा मोड़ पर मिले अज्ञात व्यक्ति के शव की शिनाख्त सोमवार की सुबह कराने के बाद शव का पंचनामा भर कर पीएम को भेज दिया। पोस्टमार्टम के वक्त साथ गए शिनाख्त करने वाले युवकों को जब पता चला कि उसके चाचा सही सलामत अपने घर पर पहुंच गए है तब उन्होंने पुलिस को बताया जिस पर पुलिस में हड़कम्प मच गया और आनन फानन पीएम रूकवा कर शव को मोर्चरी में रखवा दिया।

रविवार की आधी रात के बाद कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि एक व्यक्ति की खून से लथपथ लाश हाइवे के गांव बसौमा मोड़ पर पड़ी हुई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जें में ले लिया और उसकी शिनाख्त के प्रयास किए मगर सफलता न मिल सकी तब पुलिस ने शव को अस्पताल में लाकर रखवा दिया। मृत व्यक्ति का चेहरा क्षतिग्रस्त होने के कारण उसकी पहचान न हो सकी थी। बताते हैं कि सोमवार की सुबह हाइवे पर एक व्यक्ति की लाश मिलने की सूचना पर नगर मानकपुर रोड के शाकिर व एक अन्य युवक कोतवाली पुलिस के पास पहुंचे और बताया कि उसके चाचा वहीद पुत्र अल्लाबख्श मंद बुद्धि है और अक्सर घर से चले जाते है। युवकों ने बताया कि वह लाश देखना चाहते हैं। बताते हैं कि लाश देखने के बाद दोनों युवकों ने लाश की पहचान अपने चाचा वहीद के रूप में की। लाश की शिनाख्त होने पर पुलिस ने पंचनामा भर कर दोनों युवकों के साथ पीएम को भेज दिया। वहीद की लाश मिलने की सूचना पर परिजनों मंे भी कोहराम मच गया।

बताते हैं कि पीएम हाउस पर जब शव के पोस्टमार्टम की तैयारी चल रही थी कि इसी दौरान अचानक शकील नाम युवक के पास घर से फोन आया तब पता चला कि जिस मृत व्यक्ति को वह अपना चाचा बता रहे हैं वह सही सलामत अपने घर पर पहुंच गया है। जब इसकी जानकारी मिलने युवकों ने पुलिस को बताया कि उनसे गलती हो गई उनका चाचा घर पहुंच गया है। युवकों की बात सुन कर साथ गए पुलिस कर्मियों में हड़कम्प मच गया और उन्होंने शव का पीएम होने से रूकवा कर अपने अधिकारियों को इसकी सूचना दी। पुलिस ने जानकारी होने के बाद शव को मोर्चरी में रखवा दिया। इस मामले में प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि युवकों से गलती हो गई थी जिसके बाद शव का पीएम नही कराया गया है और अब उसके शिनाख्त का प्रयास कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि मृतक हादसे का शिकार हो गया था।

पुलिस ने शिनाख्त कराने में जल्दबाजी क्यों की और इसकी तस्दीक क्यों नही कराई?
हाइवे पर मिले अज्ञात शव की शिनाख्त में पुलिस ने जल्दबाजी कर डाली। पुलिस ने शिनाख्त करने वाले युवकों के परिजनों के अलावा मौहल्लावासियों से मृतक के संदर्भ में तस्दीक कराने की जरूरत नही समझी। युवकों ने मृत व्यक्ति की किस आधार पर शिनाख्त कर डाली और फिर वह पलट क्यों गए? क्या घर से गायब हुए मंदबुद्धि के व्यक्ति के कपड़े और उम्र क्या एक जैसे थे? ऐसे कई सवाल है जो पुलिस की कार्य प्रणाली को दर्शाती है। मृतक का पीएम कराने ले गई पुलिस को जब पता चला कि मृतक जिंदा है तो उसकी खासी फजीहत हो गई।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!