अपराधउझानीजनपद बदायूं

कासगंज जनपद से बुकिंग पर लाकर ई रिक्शा, नकदी और मोबाइल लूटा, चालक को कछला में बेहोश कर फेंका

Up Namaste

उझानी(बदायूं)। कासगंज जनपद के कस्बा सोरों से बदमाशों ने एक ई रिक्शा से नगरिया तक चलने की बुकिंग चालक से की और फिर सोरों से निकलने के बाद ई रिक्शा चालक को बेहोश कर कछला पिपरौल मार्ग पर डाल दिया और ई रिक्शा, नकदी तथा मोबाइल लूट कर ले गए। परिजनों की खोजबीन के आधार पर मिले ई रिक्शा चालक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है वही कोतवाली पुलिस को पूरे मामले की तहरीर दी गई है। पुलिस जांच में जुट गई है।

पुलिस को दी गई तहरीर में ई रिक्शा चालक के भाई सोरों थाना क्षेत्र के गांव भड़पुरा निवासी महाराज सिंह पुत्र कल्याण सिंह ने लिखा है कि उसका भाई शिशु भान सिंह सोरों मंे ई रिक्शा चला कर अपना व परिवार का गुजारा करता है। तहरीर में लिखा है कि बुधवार की शाम लगभग पांच बजे उसके पास कुछ लोग आए और बुकिंग पर समीपवर्ती कस्बा नगरिया चलने के लिए कहा था जिस पर वह राजी हो गया। तहरीर में लिखा है कि बुकिंग पर जाने से पहले शिशुभान ने अपनी पत्नी को इस बारे में बता कर कहा कि वह जल्द घर आ जाएगा। बताते हैं कि जब ई रिक्शा चालक देर रात तक अपने घर नही लौटा तब परिजनों ने उसकी चिंता करते हुए खोजबीन शुरू कर दी।

बताते हैं कि पूरी रात जब ई रिक्शा चालक न मिला। गुरूवार की सुबह परिजनों को सूचना मिली कि कछला में रेलवे फाटक के समीप बाजार बाग में एक युवक बेहोश पड़ा हुआ है इस सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे और उसकी शिनाख्त शिशुभान के रूप में की और पुलिस को सूचना दी। बताते हैं कि मौके पर पहुंची पीआरवी पुलिस ने बेहोश युवक को इलाज के लिए मेडीकल कालेज भेज दिया है। ई रिक्शा चालक के भाई महाराज सिंह ने बताया कि उसके भाई का ई रिक्शा और सात हजार रुपया की नकदी के अलावा उसका मोबाइल बदमाश लूट कर ले गए हैं। फिलहाल पुलिस ने इस मामले को अभी दर्ज नही किया है।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!