उझानीजनपद बदायूं

तीन सगे भाईयों समेत 29 युवाओं ने किया रक्तदान, बोले- इससे बचेगी किसी की जान

Up Namaste

उझानी(बदायूं)। गूंज सामाजिक जन कल्याण शिक्षा समिति और लिसनिंग मेक्स योगी 21 फाउंडेशन के तत्वावधान में आज रक्तदान शिविर का आयोजन पंडित भगवानदास पैलेसे में किया गया। शिविर में तीन सगे भाईयों समेत 29 युवाओं ने जोश के साथ रक्त किया और एक सुर में बोले- इससे बच सकती है किसी की जान।

यहां आयोजित रक्तदान शिविर का शुभारंभ डाक्टर रिजवान अहमद ने फीता काट कर कराया और रक्तदान करने वाले लोगों का उत्साहवर्धन किया। शिविर में तीन सगे भाई एक साथ रक्तदान करने आए और दोपहर तक 29 युवाओं ने रक्तदान कर अपना धर्म निभाया। रक्तदान करने वाले युवाओं को गूंज संस्था और लिसनिंग फाउंडेशन की ओर से प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। इस अवसर पर गूंज के चेयरमैन किशन शर्मा और फाउंडर राजन मेंदीरत्ता ने कहा कि आधुनिकता के इस समय में खून की कमी को पूरा कर पाना बहुत ही कठिन काम है लेकिन युवाओं और रक्तदाताओं की बदौलत हम सब जरूरतमंद को उसके ब्लड ग्रुप के अनुसार खून उपलब्ध करा पाने में समक्ष हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि उझानी नगर के रक्तदानियों की कोई शानी नही है। रक्तदान जिला अस्पताल की टीम द्वारा कराया गया।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!