उत्तर प्रदेशजनपद बदायूं

एसएसपी ने जिले के कई थानों में किया फेरबदल, चुनाव सेल गठित कर नौ पुलिस कर्मियों को किया तैनात

Up Namaste

बदायूं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने एक बार फिर बड़ा बदलाव कर कई थानों के प्रभारियों को इधर से उधर किया है जबकि मुजरिया थाना की प्रभारी रेनू सिंह का तबादला गैर जनपद में हो जाने के कारण उनके स्थान पर महिला दरोगा आरती को तैनाती दी है।

एसएसपी आलोक प्रियदर्शी ने सोमवार रात भी कई थानों में फेरबदल कर दिया। इंस्पेक्टर इंद्र कुमार को कुंवरगांव से हटाकर समन सेल भेजा गया है। उनके स्थान पर बिसौली इंस्पेक्टर राजेंद्र बहादुर सिंह को तैनाती दी है। क्राइम ब्रांच में तैनात इंस्पेक्टर सुनील अहलावत को बिसौली कोतवाली का प्रभारी बनाया गया है। मुजरिया इंस्पेक्टर रेनू सिंह और महिला थाना इंस्पेक्टर सीमा सिंह को गैर जनपद ट्रांसफर कर दिया गया है। बिल्सी महिला रिपोर्टिंग चौकी पर तैनात एसआई आरती मुजरिया एसओ बनाया गया है। तो महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन इकाई की प्रभारी एसआई संगीता यादव को महिला थाने की जिम्मेदारी दी गई है।

एसएसपी ने इंस्पेक्टर अपराध निरीक्षक कुलदीप कुमार को जरीफनगर से दातागंज, अपराध निरीक्षक सहंसरवीर सिंह को वजीरगंज से हजरतपुर, राजीव वर्मा को दातागंज से मूसाझाग ट्रांसफर किया है। छह सड़का चौकी इंचार्ज सुमित कुमार को खेड़ा नवादा चौकी इंचार्ज, अनिल कुमार राणा को नई सराय चौकी से छह सड़का, मुनेंद्र कुमार को पुलिस लाइन से इस्लामनगर कस्बा चौकी इंचार्ज, प्रणव कुमार को दातागंज से नई सराय चौकी इंचार्ज बनाया है। इनके अलावा कृपाल सिंह को कुंवरगांव, अर्जुन सिंह को मुजरिया, अनोज कुमार कोतवाली, अजय यादव को कुंवरगांव, नरेंद्र सिंह को उसहैत, ओमप्रकाश को उसावां, ओमेंद्र सिंह को वजीरगंज, धर्मवीर सिंह को जरीफनगर, गुरुदत्त शर्मा को हजरतपुर और राजीव कुमार शर्मा को मूसाझाग भेजा है। एसएसपी ने गठित चुनाव सेल में नौ पुलिस कर्मियों को तैनाती दी है।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!