सहसवान

बीमारियों की रोकथाम हेतु एनएसएस स्वयंसेवकों ने चलाया सफाई अभियान

Up Namaste

सहसवान(बदायूं) । क्षेत्र में फैल रही बीमारियों डेंगू बुखार के दृष्टिगत डीपी महाविद्यालय में एनएसएस के स्वयंसेवकों ने महाविद्यालय कैम्पस की सफाई के साथ स्वच्छता अभियान चलाया। साथ ही शारीरिक व आस पड़ोस की सफाई की बात पर जोर दिया।

प्राचार्या डॉ शुभ्रा माहेश्वरी ने स्वयंसेवकों को बताया कि यदि हम आस पास साफ सफाई रखेंगे तो मच्छरों का प्रकोप कम होगा। हम दूसरे पर आश्रित न रहे बल्कि स्वयं साफ रहें व आसपड़ोस साफ रखें तो बीमारियां स्वयं ही लुप्त हो जायेंगी।

कार्यक्रम अधिकारी डा. मुकेश सिंह, सहप्रभारी दिव्यांश सक्सेना के निर्देशन में टोली बनाकर स्वच्छता अभियान शुरू किया गया। साथ ही उत्तम स्वयंसेवकों को चयनित किया गया। एनएसएस सदस्य ज्ञानेंद्र कश्यप, वैभव तोमर, रितु सिंह, तृप्ति सक्सेना, डॉ नीलोफर खान, नितिन माहेश्वरी, प्रभात सक्सेना, अक्षेषन शंखधार, सत्यपाल, गुलनार जमील ने टोली लीडर की तरह प्रशिक्षित किया।

Leave a Reply

error: Content is protected !!