जनपद बदायूं

जिला बार भवन पर लगाए गए सोलरप्लांट का डीएम-एसएसपी ने किया शुभारंभ

Up Namaste

बदायूं। शुक्रवार को जिलाधिकारी मनोज कुमार ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. ओपी सिंह के साथ जिला बार में लगभग साढे़ आठ लाख रुपए की लागत के 10 किलोवॉट की क्षमता वाले सोलरप्लांट का बटन दबाकर एवं शिलापट से पर्दा हटाकर शुभारंभ कराया।

यहां बार के अध्यक्ष योगेश्वर प्रताप तोमर, महासचिव संदीप कुमार मिश्रा, वरिष्ठ अधिवक्ता देवेन्द्र गुप्ता, पूर्व महासचिव विवेक शर्मा, सुधीर कश्यप, महताब हुसैन, रतिभान सिंह, दिनेश चन्द्र वर्मा, नाजमा बी, भानुप्रताप, अमित गौड़ एवं विपिन सक्सेना सहित अन्य अधिवक्ताओं ने डीएम व एसएसपी का फूलमालाओं से स्वागत किया।

डीएम ने जिला बार की छत पर बने पुस्तकालय व अन्य कक्षों का जायजा लिया। डीएम ने महासचिव को छत पर रेलिंग की व्यवस्था कराने को कहा है। कलेक्ट्रेट परिसर में डाकघर शुरु कराने के लिए डीएम से अनुरोध किया है। सोलर प्लांट से मिलने वाली बिजली का उपयोग दिन में ही हो पाएगा, अगर रात्रि में कहीं समायोजित हो जाए तो बेहतर रहेगा। डीएम ने विधायक निधि से बन रहे अधिवक्ताओं के शेड का भी निरीक्षण किया।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!