उझानी(बदायूं)। उत्तर प्रदेश सरकार की निगरानी में स्वच्छता पर चल रहे मेगा अभियान के बीच उझानी पालिका प्रशासन के जर्जर हो चुके कूड़ा उठाने वाले वाहन जितना कूड़ा गली मौहल्लों से उठाते है और उसे सड़कों पर फैलाते हुए आगे निकल जाते हैं जिससे स्वच्छता पर मेगा अभियान बेनामी साबित हो रहा है।
प्रदेश सरकार के स्वच्छता पर चलाएं जा रहे मेगा अभियान की उझानी में पालिका प्रशासन द्वारा खिल्ली उड़ाई जा रही है। नगर का कूड़ा उठाने वाले पालिका प्रशासन के वाहन जर्जर होने के साथ साथ कंडम भी हो चुके हैं लेकिन इन वाहनों को न तो बदला गया और न ही सही कराया गया। पालिका के सफाई कर्मी इन्ही जर्जर वाहनों से गली मौहल्लों से सूखा और गीला कूड़ा उठाते हैं लेकिन जब वह गाड़ी लेकर चलते हैं तो कंडम और जर्जर वाहनों से कूड़ा सड़कों पर बिखरता रहता है।
कूड़ा उठाने वाले वाहनों से कूड़ा सड़क पर गिरने के कारण गंदगी व्याप्त हो जाती है जिस पर कई बार नागरिकों ने सफाई कर्मियों से कहा तो वह बोले कि हमें जो वाहन दिए जा रहे हैं उसी से काम कर रहे है अगर वाहन जर्जर है तो इसके लिए पालिका अधिकारियों से बात करें। इस मामले में नगर के वरिष्ठ पत्रकार ने ईओ से जानकारी ली तो वह बोले कि यह हमारी जानकारी में है और अभी मेगा अभियान चल रहा है जिससे वह उसमें लगे हुए है और तीन दिन बाद इस समस्या के बारे में देखेंगे।