बदायूं। जनपद में पुलिस ने छह सड़का एवं लावेला चैक सहित अन्य संवेदनशील स्थानों पर येलो स्कीम का रिर्हसल किया, जिसका जिलाधिकारी दीपा रंजन, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. ओपी सिंह, एसपी सिटी प्रवीण सिंह चैहान, सीओ सिटी आलोक मिश्रा ने संयुक्त रूप से क्षेत्रों का जायजा लिया।
येलो स्कीम में पुलिस फोर्स तन पर बॉडी प्रोटेक्टर, हाथ में डंडा, हेलमेट पहने अन्य साजों सामान से लैस होता है। यह स्कीम मुख्यतः दंगा होने की संभावित स्थिति में अपनाई जाती है। येलो स्कीम के चलते पुलिसकर्मियों को मुस्तैदी के साथ पहुंचना होता है, साथ ही आदेश मिलने पर मौके की स्थिति को संभालना होता है। इसके लिए पुलिस पहले से चिन्हित स्थानों में रिहर्सल करती है और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील भी करती है। डीएम ने सदर कोतवाली प्रभारी देवेन्द्र सिंह धामा को निर्देश दिए कि गर्मी का मौसम है जानवरों एवं पक्षियों को पीने के लिए पानी रखा जाए।