उझानी(बदायूं)। कछला गंगा घाट स्थित वृद्धाश्रम में रहने वाले एक वृद्ध पैर फिसलने से गहरी खाई में जा गिरा जिससे उसकी मौत हो गई। वृद्ध अपने परिजनों से मिलने पटरी के किनारे होते हुए अपने गांव जा रहे थे कि रास्ते में हादसे का शिकार हो गए। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जें में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है। वृद्ध की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
कोतवाली क्षेत्र के गांव चंदनपुर के रहने वाले 70 वर्षीय महीपाल कछला घाट स्थित वृद्धाश्रम में रहते थे। बताते हैं कि महीपाल का शव कछला ब्रिज और कछला हाल्ट के बीच खाई में पड़े होने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकाल कर अपने कब्जें में ले लिया। अनुमान लगाया जा रहा है कि महीपाल अपने परिवार से मिलने के लिए गांव चंदनपुर रेल पटरी के साहरे जा रहे थे इसी दौरान उनका पैर फिसल गया और वह गहरी खाई में जा गिरे जिससे उनकी मौत हो गई। पुलिस ने शव का पीएम करा कर परिजनों के हवाले कर दिया है। वृद्ध की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।