उत्तर प्रदेशजनपद बदायूं

जल अमृत के समान, इसकी बर्बादी न करें इंसानः संजीव

Up Namaste

बदायूं। भारत स्काउट गाइड संस्था के तत्वावधान में गांधी जन्मशती नेत्र चिकित्सालय के मुख्य द्वार पर चल रहे निशुल्क जल सेवा शिविर के चौथे दिन भीषण गर्मी में प्यास से व्याकुल रहागीरों को स्काउट गाइड ने शीतल जल पिलाकर उनकी प्यास बुझाई। पूर्व जिला ट्रेनिंग कमिश्नर संजीव कुमार शर्मा ने कहा कि जल का संकट गहरा रहा है। जीवन के लिए चुनौती पूर्ण बना हुआ है। इसके बाद भी लोग अमृत तुल्य जल को बर्बाद कर रहे हैं।

जिला संगठन कमिश्नर मोहम्मद असरार ने कहा कि जल की एक-एक अमृत है। जीवनदायिनी है। स्काउट संस्था के प्रादेशिक वरिष्ठ उपाध्यक्ष महेश चंद्र सक्सेना और सहायक प्रदेशिक संगठन कमिश्नर बरेली मंडल नेहा कटिहार ने बच्चों के कार्यों की सराहना की। जिला सचिव आलोक कुमार पाठक, कोषाध्यक्ष महिपाल सिंह तोमर ने शिविर का निरीक्षण के दौरान स्काउट गाइड को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस मौके पर नंदराम शाक्य, प्रेमपाल, रितु कश्यप, रिया कश्यप, रेनू, रंजीत, मोहन, अशोक सक्सेना, अर्पिता आदि मौजूद रहीं।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!