उझानीजनपद बदायूं

संवेदनहीनता की पराकाष्ठाः घायल महिला को लेकर उझानी से बरेली तक डाक्टरों यहां घूमते रहे परिजन, नही हुआ इलाज

Up Namaste

उझानी(बदायूं)। कोतवाली क्षेत्र के कस्बा कछला में बंदर के हमले में छत से गिरी एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। हादसे के बाद परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे जहां से उसे बदायूं और फिर हायर सेंटर बरेली रैफर कर दिया गया। डाक्टरों की संवेदनहीना की पराकाष्ठा तो देखिए कि सभी डाक्टरों ने घायल महिला की नाजुक हालत बता कर इलाज से मना कर दिया। परिजन उसे इलाज के लिए पूरी रात एक डाक्टर से दूसरे डाक्टर के पास भटकते रहे मगर घायल महिला को इलाज न मिल सका। परिजन थक हार कर उसे वापस उझानी अस्पताल ले आए और नाजुक हालत की घायल महिला को सैफई मेडीकल कालेज रैफर करने की गुहार लगाई तब उझानी के डाक्टरों ने उसे सैफई भेजने के लिए मेडीकल कालेज रैफर कर दिया।

कछला के वार्ड नम्बर छह निवासी रूकम सिंह की पत्नी लज्जावती बीती शाम लगभग पांच बजे अपने घर की छत पर खेल रहे बच्चों पर बंदर के हमले से बचाने के लिए छत पर पहुंची थी। बताते हैं कि जैसे ही लज्जावती छत पर पहुंची बंदर ने बच्चों को छोड़ कर अचानक उस पर हमला कर दिया जिससे वह संभल न सकी और छत से घर के आंगन में जा गिरी। छत से नीचे गिरी लज्जावती गंभीर हालत में परिजन उझानी अस्पताल लेकर आए जहां से उसे जिला अस्पताल रैफर कर दिया गया। बताते हैं कि जिला अस्पताल से घायल महिला को अच्छे इलाज के लिए हायर सेंटर बरेली रैफर कर दिया गया।

परिजनों ने बताया कि वह नाजुक हालत में लज्जावती को लेकर बरेली पहुंचे जहां पर डाक्टरों ने उसकी नाजुक हालत बता कर डाक्टरों ने इलाज नही किया और कही और ले जाने की सलाह दी। परिजनों की माने तो वह पूरी रात बरेली में एक डाक्टर से दूसरे डाक्टर के अस्पतालों में भटकते रहे मगर किसी डाक्टर ने घायल लज्जावती के इलाज की हामी नही भरी। सुबह होने पर परिजन घायल महिला को लेकर वापस उझानी आ गए और अस्पताल में मौजूद स्वास्थ्य कर्मियों से घायल महिला को सैफई मेडीकल कालेज रैफर करने की गुहार लगाई। स्वास्थ्य कर्मियों ने महिला की नाजुक हालत को देखते हुए मेडीकल कालेज रैफर कर दिया। बताते हैं कि मेडीकल कालेज को ही अधिकार है कि वह गंभीर हालत के मरीज को अलीगढ़ या सैफई मेडीकल कालेज इलाज को रैफर कर सकता है। बताते हैं कि परिजन घायल महिला को लेकर मेडीकल कालेज चले गए लेकिन वह सैफई गए है या नही इसकी जानकारी नही हो सकती है। महिला की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!