उत्तर प्रदेशजनपद बदायूं

नौतपा के दूसरे दिन आसमान से बरसी आग, छाता भी न दे सका साथ

बदायूं। 25 मई से शुरू हुए नौतपा संयोग के दूसरे दिन पूरे जिले में आसमान से सूर्य नारायण आग बरसाते रहे जिसके चलते नागरिक बेहद परेशान नजर आ रहे थे। गर्मी की तपिस के चलते बाजारों में सन्नाटा नजर आ रहा था। राहगीर तेज धूप से बचने के लिए स्कूटी आदि तक पर छाता लगा कर चल रहे थे मगर छाता भी साथ नही दे रहा था।

नौतपा संयोग के दूसरे दिन रविवार का दिन नागरिकों को आग से झुलसाने जैसा रहा। सुबह से ही सूर्य नारायण के कोप को झेलने लगे थे और दोपहर तक आसमान से आग बरसने लगी थी। लोग आग बरसाती धूप का सामना नही कर पा रहे थे और उससे बचने के लिए तमाम उपाय करने में लगे नजर आ रहे थे। दोपहर से शाम पांच बजे तक तापमान 45 डिग्री सेल्सियस से ऊपर था। लोग स्कूटी आदि पर चल तो रहे थे मगर छाता लेकर लेकिन छाता भी गर्मी और धूप से बचाने में नागरिकों का साथ नही दे पा रहा था। रविवार को भीषण गर्मी का आलम यह था कि उझानी समेत पूरे जिले के कस्बा, नगरों और शहरों के मकान आग का गोला बने नजर आ रहे थे जिससे मकानों के अंदर रहने वाले नागरिक विशेषकर बच्चों और महिलाओं को सर्वाधिक परेशानी का सामना कर रहे थे।

भीषण गर्मी का आलम यह था कि जिले के उझानी, सहसवान, बिल्सी, बिसौली, वजीरगंज, दातागंज समेत अन्य कस्बें के बाजारों में सन्नाटा पसर गया था। दुकानदार खाली बैठे ग्राहकों का इंतजार करते नजर आ रहे थे। शरीर को झुलसाने वाली गर्मी के चलते नागरिक बीमार भी पड़ने लगे है और डाक्टरों यहां पहुंच रहे है। गर्मी से बचने के लिए उझानी नगर के वरिष्ठ चिकित्सक डा. पीके गोयल का कहना है कि नौतपा की इस गर्मी में लोगों विशेषकर बच्चों और महिलाओं को बगैर जरूरत घर से बाहर नही निकलना चाहिए। डा. गोयल ने बताया कि अगर धूप में घर से निकलना पड़े तब ढीले कपड़ों के साथ धूप से बचने का इंतजाम करके घर से निकले। नौतपा का असर 2 जून तक रहने के आसार है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!