मतदाता सूची का हुआ अन्तिम प्रकाशन, जनपद में 2401020 मतदाता
बदायूं। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित कार्यकम के अनुसार अर्हता दिनांक 01 जनबरी 2024 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यकन के अन्तर्गत जनपद की कुल 06 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में दिनाँक 27 अक्टूबर 2023 से 09 दिसम्बर 2023 तक ऑनलाइन एवं ऑफलाइन माध्यम से दावे और आपत्तियां प्राप्त की गयी थी। प्राप्त दावे और आपत्तियों के निस्तारण के उपरान्त मतदाता सूची का अन्तिम प्रकाशन दिनांक 23 जनवरी 2024 को जनपद के समस्त पदाभिहित/मतदेय स्थलों पर किया गया है।
यह जानकारी जिलाधिकारी मनोज कुमार ने निर्वाचनक नामावलियों के अन्ति प्रकाशन के सम्बंध में अटल बिहारी सभागार में दी। उन्होनें बताया कि कुल 22003 नए मतदाता जुडे़ हैं। 18-19 आयु वर्ग के मतदाताओं के कुल 18835 नाम जोड़े गए। फोटो सिमलर एण्ट्री (पीएसई) में 31957 प्रकरण आए जिनमें से 8748 डिलीट किये गए। डेमोग्राफिक सिमलर एण्ट्री (डीएसई) में 3465 प्रकरण आए जिनमें से 1083 डिलीट किये गए। अभियान के दौरान 107 शिकायतें प्राप्त हुई सभी का निस्तारण ससमय किया गया। जनपद में 1720 मतदान केन्द्र व 2577 मतदेय स्थल है व 2577 बूथ लेबल अधिकारी है। अंतिम रूप से प्रकाशित निर्वाचक नामावली में कुल 1287880 पुरुष, 1113024 महिला एवं 116 तृतीय लिंग के मतदाता है।
जनपद में सभी मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय एवं राज्यीय राजनैतिक दलों को अन्तिम प्रकाशित मतदाता सूची की प्रतियों उपलब्ध करायी जा रही है। उक्त के अतिरिक्त दिनांक 01 अप्रैल, 01 जुलाई व 01 अक्टूबर को अर्ह होने वाले मतदाता अपना नाम मतदाता सूची में शामिल कराने हेतु फार्म-6 भर सकते हैं। इस अवसर पर एडीएम राकेश पटेल, नगर मजिस्ट्रेट रामजी लाल, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी, राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि आदि उपस्थित रहे।