उझानी

बैग चोरी प्रकरण के बाद जांच को कछला पहुंचे पीएसी अधिकारी, पीएसी कम्पनी हटाई गई

Up Namaste

उझानी,(बदायूं)। पीएसी के जवान का बैग चोरी हो जाने के बाद शक के आधार पर आधा दर्जन कछला के युवकों के साथ बर्बरता करने के आरोपों की जांच करने पीएसी के अधिकारी आज कछला पहुंचे और नागरिकों के बयान दर्ज किए। इससे पूर्व काबंड़ियों की सुरक्षा में तैनात की गई पीएसी की कम्पनी को प्रभावी आदेश से हटा दिया गया है।

पीएसी के कमांडेट आदित्य कुमार वर्मा के साथ उपसेना नायक राकेश सिंह ने आज सुबह कछला पहुंच कर पीएसी के कैम्प से जवान का बैग चोरी होने और पीएसी के जवानों द्वारा कछला के युवकों से की गई बर्बरता की जांच शुरू कर दी। अधिकारियों ने इस मामले में नागरिकों से बातचीत कर उनके बयान दर्ज किए। कछला में हो रही चर्चाओं को अगर माना जाए तो पीएसी के अधिकारियों ने पीड़ित युवकों को भी हकीकत जानने के लिए बुलाया लेकिन पीएसी के जवानों की बर्बरता झेल चुके युवकों ने अधिकारियों के समक्ष जाने की जरूरत नही समझी जिससे अधिकारी पीड़ित युवकों के बयान दर्ज नही कर सकी है। पीएसी के अधिकारियों ने कछला चौकी पुलिस कर्मियों से भी बातचीत कर हकीकत जानने का प्रयास किया। बताते हैं कि जांच से पहले ही काबंड़ियों की सुरक्षा में तैनात की गई पीएसी के जवानों की कम्पनी को प्रभावी आदेश से सुबह ही हटा दिया गया था। यहां बताते चले कि बुधवार को काबंड़ियों की सुरक्षा में तैनात की गई पीएसी के कम्पनी के एक जवान का बैग चोरी हो गया। बैग चोरी होने के बाद से ही चर्चा व्याप्त थी कि बैग में पिस्टल और कारतूस थे वही यह भी चर्चा थी कि बैग में जवान सरकारी दस्तावेज और अन्य कागजात थे लेकिन बैग में क्या था इसकी सच्चाई दूसरे दिन भी सामने नही आ पाई है। बैग चोरी प्रकरण में पीएसी के जवानों ने पुलिस की मदद लेने के बजाय खुद ही शक के आधार पर आधा दर्जन युवकों को उठाया और उनके साथ बर्बरता की हदें पार कर दी। बताते हैं कि बैग चोरी की वारदात के बाद कोतवाली पुलिस की भी लाहपरवाही नागरिक मानतें हैं। नागरिकों का मानना है कि अगर पीएसी जवान का बैग चोरी की चर्चा थी तब इस पर पुलिस को स्वतः संज्ञान लेकर जांच करनी थी लेकिन पुलिस चुप्पी साधे बैठी रही। जांच को आए पीएसी के अधिकारियों से सम्पर्क न हो पाने के चलते क्या कार्रवाई या जांच हुई जानकारी नही हो पाई है अलबत्ता चौकी प्रभारी प्रमोद कुमार ने बताया कि पीएसी के अधिकारी जांच को आए थे।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!