उझानी,(बदायूं)। आजादी के अमृत महोत्सव एवं आयुष्मान भारत के अन्तर्गत आज ब्लाक परिसर में स्वास्थ्य मेलें का आयोजन किया गया जिसमें अपने स्वास्थ्य का परीक्षण कराने के लिए क्षेत्र भर से जन सैलाब उमड़ पड़ा। स्वास्थ्य मेले में आए नागरिकों की विभिन्न बीमारियों की जांचें निशुल्क की गई।
शनिवार को प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप ब्लाक परिसर में आजादी के अमृत महोत्सव एवं आयुष्मान भारत के तहत स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। मेले का शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक हरीश शाक्य ने किया। इस अवसर पर चिकित्साधिक्षक डा. राजेश कुमार ने सीएचसी पर चलाई जा रही स्वास्थ्य योजनाओं की जानकारी मौजूद लोगों को दी। स्वास्थ्य मेले में अपने स्वास्थ्य का परीक्षण कराने के लिए पूरे क्षेत्र से भारी संख्या में नारी-पुरूष उमड़ पड़े। मेले के दौरान टीकाकरण, कोविड-19 वैक्सीनेशन, रेबीज के टीके समस्त खून की जांच, मलेरिया की जांच, टाइफाइड की जांच, एचआईवी जांच, कुष्ठ की जांच, टीवी की जांच, आदि जांचें निशुल्क की गई साथ में परिवार नियोजन एवं गर्भवती महिलाओं की जांच आदि की गई। मेले में स्वास्थ्य विभाग के अलावा आयुष विभाग, मनरेगा विभाग, बाल स्वास्थ्य परियोजना, विभाग दिव्यांग जन विभाग,शहरी विकास,पशुधन विभाग आदि के स्टाल भी लगाए गए जिसमें सरकारी योजनाओं का प्रचार प्रसार किया गया। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सुशील कुमार, चिकित्सा अधीक्षक डॉ. राजेश कुमार, डॉक्टर सर्वेश कुमार, डॉ आकांक्षा निधि, डॉक्टर अवनी सिंह एवं समस्त पैरामेडिकल स्टाफ उपस्थित रहा बीपीएम आयुष रस्तोगी, बीसीपीएम सरवर अली एवं भावेश चंद्र आदि का सहयोग रहा।