सहसवान

गाड़ी में भरकर अफीम का बोंडा ले जा रहे दो तस्कर गिरफ्तार

सहसवान,(बदायूं)। कोतवाली पुलिस ने बदायूं मेरठ राज्य मार्ग अट्ठारह पर ग्राम ज्वालापुर के निकट वाहनों की चेकिंग अभियान के दौरान एक वाहन की तलाशी के दौरान एक कार से दो बोरों में भरकर अफीम के बोंडे ले जा रहे दो तस्करों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों को एनडीपीएस के तहत जेल भेज दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार बदायूं मेरठ राजमार्ग संख्या 18 पर ग्राम ज्वालापुर के समीप वरिष्ठ उपनिरीक्षक जगबीर सिंह, महेश कुमार, आरक्षी सुनील कुमार, सनी धामा, आदेश कुमार के साथ वाहनों की चेकिंग कर रहे थे कि इसी दौरान उन्हें संदिग्ध अवस्था में कार आकर रुकी। बताते हैं कि पुलिस ने कार की तलाशी ली जिसमें पीछे पड़े हुए प्लास्टिक के दोनों बोरो के बारे में जानकारी हासिल की जिस पर जिस पर वाहन में बैठे हुए लोगों ने बताया कि वह इन बोरों में अफीम के बोंडे भरकर बेचने के उद्देश्य से जहरीले जा रहे हैं। पुलिस ने दोनों को बंदी बना कर कोतवाली लाकर पूछताछ की जिसमें एक ने अपना नाम हर्ष गर्ग पुत्र संजय गर्ग निवासी यमुना विहार भजनपुरा दिल्ली तथा दूसरे ने अपना नाम अंकित पुत्र संतोष कश्यप भजनपुरा दिल्ली बताया। तस्कारों ने बताया कि वह उपरोक्त माल को दिल्ली में रेलवे स्टेशन स्कूल कालेज आदि स्थानों पर पुड़िया बना कर भेजते हैं जिससे उन्हें भारी आमदनी होती है। पुलिस ने माल का वजन कराया तो वह लगभग तीस किलो निकला जिसकी कीमत पांच लाख रुपया बताई गई। पुलिस ने दोनों के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर जेल भेज दिया है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!