जनपद बदायूं

लोगों ने सीएचसी पर लगे शिविर में पहुंच कर लगवाई वैक्सीन

वजीरगंज,(बदायूं)। नगर के सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र में आयोजित टीकाकरण शिविर में बड़ी संख्या में पहुंचे नागरिकों ने कोरोना से लड़ने का टीका लगवाया। शिविर में शाम तक लगभग 243 लोगों ने टीका लगवाया।
मंगलवार सीएचसी परिसर में कोरोना से बचाव हेतु लगे टीकाकरण कैम्प में सुबह से नागरिकों का पहुंचना शुरू हो गया और शाम तक 243 लोगों को टीके लगाए गए। जिसमें पुरुष 131 और 112 महिलाओं के वैक्सीन लगाई गई। इस अवसर पर एमओआईसी डॉ विपिन वर्मा, ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर नवेद अहमद, विमल वार्ष्णेय, रुकसाना, कविता मिश्र, गौरवी वत्स, प्रियंका भारती, कमलेश सिंह, कृष्णपाल, आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!