जनपद बदायूं

करंट की चपेट में आए पालतू घोड़े की मौत

बदायूं। शनिवार को जनपद के कस्बा उसहैत में एक विधुत पोल में आए करंट की चपेट में आने से पालतू घोड़ा की मौके पर मौत हो गयी। धोड़ा स्वामी ने जिला प्रशसन से मुआबजा दिलाने की गुहार की है।

बताया जाता है कि उसहैत के वार्ड संख्या-दो निवासी फिरासत पुत्र सलीम घोड़ा-वुग्गी चलाता है। वह शनिवार को धोड़ा बुग्गी लेकर निकला ही था कि उसके घर के समीप ही खाली प्लाट के समीप लगे विधुत खम्बे में करंट आ रहा था जिसकी चपेट में आकर फिरासत के पालतू घोड़े ने दम तोड़ दिया। इस घटना से परिवार में मातम छा गया। भुक्तभोगी फिरासत ने लापरवाह महकमे के जिम्मेदारों से मुआबजा दिलाने की मांग जिलाधिकारी से की है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!