अपराधउझानी

उझानी में मारपीट में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत

उझानी(बदायूं)। कोतवाली क्षेत्र के गांव अब्दुल्लागंज में दस दिन पूर्व मारपीट की वारदात में गंभीर रूप से घायल हुए युवक की अपने घर पर इलाज के दौरान मौत हो गई। परिजनों की सूचना पर पुलिस ने शव का पीएम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है। युवक की मौत पर परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

दस दिन पूर्व गांव निवासी एक युवती के साथ छेड़छाड़ को लेकर युवती के परिजनों ने गांव निवासी जोगराज पुत्र सोरन सिंह के साथ मारपीट कर दी थी जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। बताते हैं कि परिजन उसे इलाज के लिए निजी अस्पताल ले गए और उसका इलाज शुरू कराया। बताते हैं कि निजी अस्पताल के बाद जोगराज का घर पर ही इलाज चल रहा था। बताते हैं कि रविवार की तड़के जोगराज की मौत हो गई जिससे परिवार में कोहराम मच गया।

बताते हैं कि युवक की मौत की सूचना परिजनों ने पुलिस को दी जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची और युवक के शव को अपने कब्जें में लेकर उसका पोस्टमार्टम करा कर परिजनों के हवाले कर दिया। परिजनों ने हत्या का आरोप गांव निवासी युवती के पिता और भाईयों पर लगाया है। इस मामले में पुलिस ने बताया कि युवक की मौत की सूचना पर सिर्फ पीएम कराया गया है अभी परिजनों ने कोई तहरीर नही दी है। पुलिस का कहना है कि तहरीर मिलने के बाद उसी आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

मृतक जोगराज पर दर्ज था छेड़छाड़ का मामला
छेड़छाड़ और मारपीट की घटना के बाद युवती के पिता कोतवाली पहुंचे और जोगराज पुत्र सोरन सिंह तथा सोनू पुत्र कल्याण के खिलाफ उसकी बेटी के साथ छेड़छाड़ का मुकद्दमा दर्ज कराया था लेकिन आरोपी की हालत खराब होने पर पुलिस ने कोई कार्रवाई फिलहाल नही की थी।

 

मौत की वजह स्पश्ट न होने पर बिसरा किया प्रिजर्व
जोगराज का पुलिस ने पोस्टमार्टम कराया मगर उसमें मौत का कारण स्पश्ट न आया तब शव का बिसरा प्रिजर्व कर लिया गया। प्रिजर्व बिसरा को अब जांच के लिए लैब में भेजा जाएगा।

Leave a Reply

error: Content is protected !!