उझानी

पुलिस ने नाबालिग को किया बरामद, अपहरणकर्ता भी आया गिरफ्त में, दो फरार

Up Namaste

उझानी,(बदायूं)। कोतवाली पुलिस ने नाबालिग को भगा कर ले जाने के आरोप में मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर नाबालिग को बरामद कर लिया है। पुलिस ने उससे पूछताछ के बाद जेल भेज दिया है वही नाबालिग को मेडीकल के लिए जिला अस्पताल भेजा है। इस मामले में नामजद दो अन्य आरोपियों की तलाश पुलिस ने शुरू कर दी है।

बरेली जनपद के थाना भमोरा के गांव फिरोजपुर निवासी मुन्नालाल पुत्र श्री राम कोतवाली क्षेत्र के एक गांव से एक नाबालिग को अपने दो साथियों की मदद से अपने साथ ले गया। पुलिस ने नाबालिग को भगा ले जाने के मामले में मुख्य आरोपी समेत तीन के खिलाफ अभियोग पंजीकृत करने के बाद उनकी तलाश शुरू कर दी। पुलिस को आज सूचना मिली कि मुख्य आरोपी मुन्नालाल सहसवान तिराहें पर कही भागने की फिराक में खड़ा है। पुलिस ने इस सूचना पर मौके पर पहुंच कर आरोपी को दबोच लिया और उसकी निशानदेही पर नाबालिग को बरामद कर लिया। पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है और उसके दो साथियों करन पुत्र रामचरन निवासी गांव जिरौली तथा गोविन्द पुत्र प्रेमपाल निवासी चंदननगर थाना बिनाबर की तलाश शुरू कर दी है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!