जनपद बदायूं

पुलिस ने कुख्यात गैंगस्टर की 18.65 लाख रुपये की संपत्ति को किया जब्त

Up Namaste

बदायूं। डीएम के आदेश पर पुलिस ने सहसवान थाना क्षेत्र के गांव बक्सर खालसा निवासी कुख्यात गैंगस्टर चंद्रसेन की 18.65 लाख रुपये की संपत्ति जब्त कर ली है। संपत्ति जब्तीकरण की कार्रवाई से पहले पूरे गांव में मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में मुनादी कराई गई। कार्रवाई के दौरान मौके पर काफी ग्रामीणों की भीड़ जुटी रही। चंद्रसेन के खिलाफ मुजरिया थाना में गैंगस्टर एक्ट के तहत मामला दर्ज है।

डीएम दीपा रंजन ने 31 अगस्त को कुख्यात गैंगस्टर चंद्रसेन की संपत्ति जब्त करने का आदेश दिया था। शुक्रवार को संपत्ति जब्तीकरण की कार्रवाई एसपी देहात सिद्धार्थ वर्मा के पर्यवेक्षण में की गई। शुक्रवार को एसडीएम सहसवान विजय कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में तहसीलदार सर्वानंद यादव, सीओ चंद्रपाल सिंह शुक्रवार को पुलिस फोर्स के साथ बक्सर खालसा गांव पहुंचे। मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में यहां पहले ढोल बजाकर पूरे गांव में संपत्ति के जब्तीकरण की कार्यवाई की।

Leave a Reply

error: Content is protected !!