उझानी(बदायूं)। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी एक नाबालिग लड़की को घर से बुला कर उसके साथ दुष्कर्म करने वाले एक आरोपी को पुलिस ने आज बंदी बना लिया और उसका मेडीकल परीक्षण कराने के बाद उसे अदालत मंे पेश किया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
नाबालिग से दुष्कर्म करने वाला आरोपी बन्टू पुत्र लटूरी गांव सकरी जंगल का रहने वाला है। दर्ज अभियोग के अनुसार उसने गत सात जुलाई को एक गांव की नाबालिग लड़की को फोन करके अपने खेत पर बुलाया था और फिर उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया और नाबालिग को बेहोशी हालत में छोड़ कर भाग निकला था। पुलिस ने मामला सामने आने पर आरोपी के खिलाफ अभियोग पंजीकृत करने के बाद उसकी तलाश शुरू कर दी। पुलिस को मंगलवार को सफलता मिल गई और आरोपी को गांव तेहरा तिराहे से बंदी बना लिया।