उझानी

उझानी में धूमधाम से निकाली गई मां दुर्गा की सुन्दर झांकियों और काली अखाड़ों से सजी शोभायात्रा

उझानी, (बदायूं) । कश्यप समाज के तत्वावधान में आज मां दुर्गा की काली अखाड़ों, गाजे-बाजों और केसरिया ध्वज के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में शामिल भक्तों ने बड़ी माता के मंदिर पर मां दुर्गा की विशेष पूजा अर्चना कर उन्हें झंडी अर्पित की और मां की पूजा अर्चना कर सबके उत्थान की कामना की। शोभायात्रा का नगर भ्रमण के दौरान कई स्थानों पर फूलों की बरसात कर भव्य स्वागत किया गया।

मां दुर्गा की भव्य शोभायात्रा निकालने के लिए कश्यप समाज के बड़ी संख्या में नर-नारी कश्यप पुलिया पर एकत्र हुए। शोभायात्रा का शुभारंभ आंवला सांसद धर्मेन्द्र कश्यप की पुत्री कीर्ति कश्यप एडवाकेट ने पूर्व दर्जा राज्यमंत्री हीरालाल कश्यप और क्षेत्रीय विधायक हरीश शाक्य के साथ मां दुर्गा और मां काली की पूजा अर्चना करने के उपरांत फीतात काट कर कराया। विभिन्न देवी देवताओं की झांकियों के अलावा काली अखाड़े, हनुमान अखाड़े और बैण्ड बाजों के साथ निकली मां दुर्गा की भव्य शोभायात्रा कछला रोड, मुुख्य चैराहा, बिल्सी रोड, लालमन की पुलिया होती हुई बड़ी माता के मंदिर पहुंची जहां समाज के लोगों ने मां दुर्गा की विशेष रूप से पूजा अर्चना कर उन्हें झंडी अर्पित की और सर्व समाज के कल्याण की कामनाएं की। बड़ी माता मंदिर पर पूजा अर्चना के बाद शोभायात्रा बाजार कला, साहूकारा, नझियाई होती हुई शनि मंदिर पर पहुंच कर विसर्जित हुई जहां मां दुर्गा की आरती उतार कर प्रसाद का वितरण कराया गया। शोेभायात्रा का नगर में फूलों की बरसात कर भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर प्रेमपाल कश्यप, लल्ला पहलवान, संजय कश्यप एडवोकेट, सतीश, चंद्रपाल, नारायण, राकेश, रोहिताश, नत्थू, सोहनलाल, कालीचरण समेत भारी संख्या में समाज के नर- नारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!