जनपद बदायूं

रंजिशन नामजदों ने खोखा स्वामी का फोड़ा सिर, गंभीर घायल, पुलिस ने साधी चुप्पी

बदायूं। थाना फैजगंज बेहटा क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले ओरछी चैराहे पर पुलिस पिकेट के सामने नामदर्ज लोगों ने एक खोखा स्वामी के सिर पर लोहे की रोड से प्रहार कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। मामले की तहरीर पुलिस को दे दी गई है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार थाना फैजगंज बेहटा क्षेत्र अन्तर्गत आने वाले ओरछी चैराहा पर नीरज कुमार का चाय का खोखा है आज प्रातः जब बह अपने खोखे की सफाई कर रहा था कि गांव परमानन्दपुर निवासी विजय लोधे राजपूत पुत्र ज्वाला प्रसाद ने उसे लोहे की राड से सिर पर प्रहार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटनास्थल के आसपास के लोगो का कहना है कि घटना की वारदात के समय पुलिस पिकेट पर पुलिस तैनात होती तो इतनी बड़ी घटना नहीं होती, पीड़ित ने थाने मैं नाम दर्ज तहरीर दी है। परन्तु पुलिस ने समाचार लिखे जाने तक कोई कार्रवाई नहीं की थी जिससे व्यापारियों में रोष व्याप्त है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!