जनपद बदायूं

उघैती में बच्चों को लेकर स्कूल जा रही बस नाले में गिरी, बाल-बाल बचे सभी बच्चें, हादसों पर अधिकारी बने मूक दर्शक

बदायूं। जनपद के कस्बा उघैती में आज सुबह स्कूली बच्चों को लेकर जा रही तेज गति की बस नाले में जा गिरी। इस हादसे में बस में मौजूद सभी बच्चें बाल-बाल बच गए। गनीमत रही कि बस नाले में पलटी नही अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। अभिभावकों ने पुलिस और स्कूल प्रबंध तंत्र से इसकी शिकायत करते हुए जांच की मांग की है।

उघैती के एस आर कांवेट स्कूल की बस कस्बा के बच्चों को लेकर स्कूल की ओर निकली ही थी कि कुछ बच्चों के घर के समीप अचानक बस तेज गति होने के कारण अनियंत्रित हो गई और सीधी नाले में जा गिरी। बस के नाले में गिरने से बच्चों मंे चीख पुकार मच गई जिससे आसपास के नागरिक दौड़ कर मौके पर पहुंच गए और बस में फंसे सभी बच्चों को बाहर निकाला। इस हादसे में बच्चें पूरी तरह से सुरक्षित रहे। बस हादसे की खबर सुन कर अभिभावक मौके पर पहुंचे और जानकारी ली फिर पुलिस और स्कूल प्रबंधतंत्र को सूचना दी लेकिन स्कूल प्रबंध तंत्र लगभग आधे घंटे बाद मौके पर पहुंच सका।

अभिभावकों ने पुलिस को बताया कि इससे पूर्व में भी इस स्कूल की बसों से हादसे हो चुके हैं इसके बाद भी न तो स्कूल प्रबंधतंत्र ने सबक लिया और न ही संबंधित विभाग के अधिकारियों ने स्कूली बसों से हादसे रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाएं। अभिभावकों का कहना हैं कि अगर बस नाले में पलट जाती तब ऐसी स्थिति में बच्चों को हानि पहुंच सकती थी। अभिभवकों ने हादसे में अपने बच्चों को सुरक्षित देख ईश्वर का धन्यवाद किया और अपने बच्चों को लेकर चले गए। अभिभावकों ने लाहपरवाह स्कूल प्रबंध तंत्र के खिलाफ जांच करा कर कार्रवाई की मांग प्रशासन से की है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!