जनपद बदायूं

घर से लापता किसान का शव मिलने से गांव में फैली सनसनी, परिजन जता रहे हैं हत्या की आशंका

बदायूं। जनपद के थाना उसावा क्षेत्र में बुधवार को घर से लापता एक किसान का शव मिलने से गांव में सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंचे परिजनों ने उसकी हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस से जांच की मांग की। पुलिस ने शव को पीएम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है।

उसावा थाना क्षेत्र के गांव रिठिया निवासी 60 वर्षीय किसान साबिर खां का शव बुधवार की सुबह गांव के सम्पर्क मार्ग पर मिलने से गांव में सनसनी फैल गई। शव मिलने की सूचना पर पहुंचे परिजनों ने पुलिस को सूचना दी जिस पर पुलिस भी पहुंच गई। परिजनों ने शव पर चोट के निशान देख कर हत्या की आशंका पुलिस के समक्ष जताई। परिजनों ने बताया कि साबिर मंगलवार की दोपहर अपने घर पर खेत से चारा लाने की बात कह कर निकले मगर फिर वह वापस न लौट सके।

बताते हैं कि किसान के लापता होने पर परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू कर दी लेकिन किसान का कोई पता न चल सका। आज सुबह जब गांव के समीप ही सम्पर्क मार्ग पर एक शव पड़े होने की चर्चा आम हुई तब ग्रामीणों के साथ परिजन पहुंचे और शव की शिनाख्त की। परिजनों ने पुलिस को सूचना दी जिस पर पुलिस भी पहुंच गई और घटना स्थल का निरीक्षण करने के बाद परिजनों से जानकारी ली और शव को अपने कब्जें में लेकर पीएम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस किसान की मौत का कारण करंट लगना मान रही है। पुलिस का कहना हैं कि पीएम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट हो जाएगा।

Leave a Reply

error: Content is protected !!