उझानी

स्काउअ गाइड शिविर में छात्राओं ने सीखी आपातकाल में प्राथमिक उपचार की विधि

उझानी,(बदायूं)। बांके बिहारी कन्या पी.जी. महाविद्यालय में स्काउट गाइड शिविर के तहत बीएड प्रशिक्षण शिविर के चर्तुथ दिवस में प्रशिक्षुओं को ध्वज शिष्टाचार की विधि सिखाकर ध्वज फहराया गया। महाविद्यालय के प्राचाय ने प्रशिक्षण प्राप्त कर रहें प्रशिक्षुओं को स्काउटिंग गाइडिंग के कर्तव्यों, सिद्धान्तों को आत्मसात करने के लिये प्रेरित किया। साथ ही प्रतिदिन एक सेवा कार्य करने, दूसरो की सहायता करने का आह्वान किया।

प्रशिक्षक मुहम्मद असरार ने छात्राओं को तम्बू निर्माण, कैम्प काष्ट, हस्तकला कौशल, प्रदर्शनी एवं साथ ही तम्बू निर्माण में प्रयुक्त हाने वाली सामग्री साज-सज्जा, गणवेश, पाक विद्या के बारे में विस्तार से बताया। प्रशिक्षक विकास कुमार ने गाँठे बन्धन को सिखाकर उनको आपातकाल की स्थिति में इसकी उपयोगिता से अवगत कराया। साथ ही प्राथमिक उपचार की विधि बताकर मरीज को बचाने और अस्पताल ले जाने के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की। इस मौके पर स्काउट गाइड के जिला संगठन आयुक्त मुहम्मद असरार ने लार्ड बेडेन पावेल के जीवन की उपलब्धिओं और उनके जीवन की प्रेरणादायक घटनाओं के बारे में बताया। जिनसे स्काउटिंग गाइडिंग की नीव पडी। शिविर के दौरान विद्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। जिसमें छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. नीरज कुमार रस्तोगी, डॉ. सरला शर्मा, नवीन कुमार, आशीष मिश्रा, मनोज कुमार, श्वेता सिंह, सुबुही, डॉ. शरद अरोरा, रूपम रजौरिया, अवधेश कुमार तथा लालाराम का विशेष सहयोग रहा।

Leave a Reply

error: Content is protected !!