जनपद बदायूं

विधानसभा चुनावों के मद्देनजर सेक्टर ऑफिसर व सेक्टर पुलिस ऑफिसर को प्रशिक्षण दिया गया

बदायूं। आगामी विधानसभा निर्वाचन 2022 को स्वतंत्र, निष्पक्ष व शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने हेतु नियुक्त सेक्टर ऑफिसर व सेक्टर पुलिस ऑफिसर का प्रशिक्षण कार्यक्रम अटल बिहारी सभागार कलेक्ट्रेट में आयोजित किया गया।

प्रशिक्षण कार्यक्रम में मतदेय स्थलों पर न्यूनतम मूलभूत सुविधाओं यथा पेयजल, शौचालय, रैंप, बिजली, फर्नीचर, संपर्क मार्ग आदि की जांच व सत्यापन कार्य करने तथा यदि उक्त सुविधाओं में कोई कमी हो उसकी सूचना एकत्र कर उपलब्ध कराने तथा वलनरेबिलिटी मैपिंग अर्थात ऐसे मतदाताओं या परिवार जिन्हें मतदान से रोके जाने की संभावना हो सकती है और ऐसे व्यक्ति जिनके द्वारा किसी मतदाताओं को मतदान से रोका जा सकता को चिन्हित करने के कार्य हेतु नियुक्त सेक्टर ऑफिसर व सेक्टर पुलिस ऑफिसर का प्रशिक्षण दिया गया। उक्त प्रशिक्षण में वलनरेबिलिटी मैपिंग के संबंध में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों से विस्तार से अवगत कराते हुए प्रशिक्षण प्रदान किया गया। उक्त प्रशिक्षण प्रोजेक्टर के माध्यम से एस पी पाल, विभागाध्यक्ष जी टी आई द्वारा दिया गया। प्रशिक्षण में मुख्य विकास अधिकारी, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण,अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व द्वारा इस संबंध में महत्वपूर्ण बिंदुओं पर दिशा निर्देश प्रदान किए गए।

Leave a Reply

error: Content is protected !!