जनपद बदायूं

सुरक्षा ऐसी कि परिंदा भी पर न मार सके

बदायूं। विधानसभा सामान्य निर्वाचन के उपरांत असलहों से लैस बीएसएफ और सीआरपी के जवान 24 घंटे ईवीएम रखे स्ट्रांग रूम की निगरानी कर रहे हैं। सुरक्षा ऐसी कि स्ट्रांग रूम के आसपास परिंदा भी पर नहीं मार सकता। इसलिए मजिस्ट्रेट की भी शेडयूल के मुताबिक डयूटी लगाई गई है। वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा भी लगातार मंडी समिति का दौरा किया जा रहा है। तीसरी आंख कहे जाने वाले सीसीटीवी कैमरे से भी ईवीएम की सुरक्षा की निगरानी की जा रही है।

मंगलवार को जिला निर्वाचन अधिकारी दीपा रंजन ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ओपी सिंह व सम्बंधित अधिकारियों के साथ मंडी समिति परिसर में बने स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था का जायज़ा लिया। डीईओ ने निर्देश दिए कि कंट्रोल रूम में बैठने वाले प्रत्याशियों के प्रतिनिधियों के पहचान पत्र चेक करके ही बैठने दिया जाए, साथ ही यह भी ध्यान रखा जाए कि एक समय में एक पार्टी का एक ही प्रतिनिधि बैठे और उनके आने.जाने का समय पंजिका में अंकित किया जाए। बिना पहचान पत्र के किसी भी व्यक्ति को रुकने नहीं दिया जाए। उन्होंने व्यवस्थाओं को दुरुस्त बनाए रखने के निर्देश दिए हैंए जिससे ईवीएम की सुरक्षा व्यवस्था में किसी भी प्रकार की कोई कोताही नहीं बरती जाए। डीईओ ने एसएसपी सहित अन्य अधिकारियों के साथ मंडी समिति का भ्रमण किया और व्यवस्थाओं को बारीकी से देखा। इसके साथ ही उन्होंने प्रत्येक विधानसभा का स्ट्रांगरूमए मतगणना स्थल और लोगों के आने.जाने तथा मीडिया को बैठने की व्यवस्थाओं की रूपरेखा तैयार की।

Leave a Reply

error: Content is protected !!