अपराधजनपद बदायूं

अज्ञात युवक की लाश मिलने से फैली सनसनी, पुलिस जांच में जुटी

बदायूं। जनपद के थाना फैजगंज बेहटा क्षेत्र में अज्ञात युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव के शिनाख्त के प्रयास किए मगर सफलता न मिल सकी। पुलिस ने शव पीएम को भेज दिया है।

थाना क्षेत्र के गांव श्यामपुर के समीप सड़क किनारे की खंदी में एक युवक की लाश पड़ी देख वहां से गुजर रहे ग्रामीणों में सनसनी फैल गई। ग्रामीणों ने लाश पड़े होने की सूचना पुलिस को दी जिससे थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और उसने लगभग 26 वर्षीय युवक के शव की शिनाख्त के प्रयास किए मगर सफल न होने पर शव को अपनेन कब्जें में ंलेकर जिला मुख्यालय भेज दिया है।

अनुमान लगाया जा रहा है कि युवक की हत्या कर शव को यहां फेंका गया है ताकि जल्द उसकी शिनाख्त न हो सके। पुलिस ने बताया कि शव को पीएम को भेजने के बाद उस पर अब मृतक युवक के शिनाख्त की जिम्मेदारी आ गई है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!