उझानी

श्याम जगराते में खाटू श्याम के भजनों पर पूरी रात झूमे श्याम भक्त, भक्ति में झूम-झूम कर नाचते रहे

Up Namaste

उझानी,(बदायूं)। देवोत्थान एकादशी पर खाटू श्याम के जन्मोत्सव पर हनुमान गढी़ मंदिर परिसर में श्याम भजन संध्या का आयोजन किया जिसमें गुडगाँव के भजन प्रवाहक नरेश सैनी ने अपनी धमाकेदार प्रस्तुति से श्याम प्रेमियों का दिल जीत लिया बाबा के हृदय स्पर्शी भजनों का श्रवण कर भक्त खुद पर काबू न पा सके और उठ कर बाबा के दरबार में मस्ती मे झूमने लगे। श्याम भजन संध्या में बाबा की अखंड ज्योति, छप्पन भोग आकर्षण का केंद्र बने रहे। भजन संध्या का प्रातः कालीन आरती के साथ समापन हुआ।

शनिवार की रात श्याम जागरण का शुभारंभ श्री खाटू श्याम जी की भव्य ज्योति भक्तों द्बारा प्रज्जवलित की गई। तत्पशचात गुरु वंदना, गणेश वंदना एवं माँ सरस्वती की वंदना की गई। हरियाणा के गुडगाँव से आये भजन प्रवाहक नरेश सैनी ने अपने हरफनमौला अंदाज मे बाबा के भजनों की जो गंगा बहाई उसमें श्याम भक्त डुबकी लगाते रहे ऐसी मस्ती कहाँ मिलेगी श्याम नाम रस पीले, श्याम भक्तों की खबर लेते रहो ज़रा-ज़रा, छप्पन भोग एवं जन्मदिन के भजन हैप्पी बर्थडे पर श्याम प्रेमी स्वयं पर काबू न रख सके और उठ कर दरबार में नाचने लगे मस्ती में झूमते श्याम प्रेमियों को दिल्ली से आये प्रदीप आशीर्वाद एवं अभि आशीर्वाद ने अपने भजनों से बाबा को जमकर रिझाया ब्रह्ममुहुर्त में प्रातः कालीन आरती के साथ श्याम जागरण का समापन हुआ।

इस अवसर केंद्रीय मंत्री बीएल वर्मा, भाजपा नगराध्यक्ष सचिन अग्रवाल, पूर्व मंत्री विमल कृष्ण अग्रवाल, चेयरपर्सन पूनम अग्रवाल, डा.संजीव गुप्ता, एवं बरेली, पीलीभीत, बंडा, आंवला, बिसौली, बदायूँ, बिल्सी, कासगंज, एटा,आदि दूर-दराज क्षेत्रों के श्याम प्रेमियों के साथ अजय मित्तल, प्रवीण मित्तल, विजय गर्ग, अशोक गर्ग, देव कुमार मौर्य, गगन मित्तल, राजकुमार बंसल, अभिषेक बंसल, राजू वर्मा, सोनू मित्तल, दीपक गर्ग आदि सैकडों महिला-पुरुष श्याम प्रेमी मौजूद रहे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!