बदायूं। विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के अंतर्गत समस्त विधानसभा क्षेत्रों में 103 अभ्यर्थियों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए थे जिनमें से जांच उपरांत 25 नामांकन पत्र खारिज किए गए थे और 78 उम्मीदवार बचे थे। छह अभ्यर्थियों की नाम वापसी के बाद अब चुनाव मैदान 72 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमाएंगे।
विधानसभा क्षेत्र 112 बिसौली में कोई नाम वापसी न होने के कारण 19 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैंए वहीं 113 सहसवान में राष्ट्रीय परिवर्तन दल से धर्मपाल सिंह उर्फ डीपी यादव एवं उमलेश यादव तथा निर्दलीय उम्मीदवार नुजहत परवीन ने सहित तीन प्रत्याशियों ने अपना नाम वापस ले लिया है अब यहां 10 प्रत्याशी चुनाव लड़ेंगे। 114 बिल्सी में 11 तथा 115 बदायूं में 7 उम्मीदवार चुनाव मैदान में है यहां कोई नाम वापस नहीं लिया गया है। 116 शेखुपुर में 12 में से निर्दलीय उम्मीदवार अन्नो देवी, 117 दातागंज में 16 में से दो निर्दलीय उम्मीदवारों सत्येंद्र विक्रम सिंह एवं तारिक अली ने नाम वापस ले लिए हैं। अब चुनाव मैदान में 72 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमाएंगे।