जनपद बदायूं

डा. राममनोहर लोहियों को समाजवादियों ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि

बदायूं। महान समाजवादी चिंतक व समता मूलक समाज के पक्षधर डा. राममनोहर लोहिया की पुण्यतिथि के मौके पर सपा जिलाध्यक्ष प्रेमपाल सिंह यादव की अध्यक्षता में सपा कार्यालय पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया जहां उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए गए।

इस मौके पर सपा जिलाध्यक्ष प्रेमपाल सिंह यादव ने कहा कि डॉ. राममनोहर लोहिया का जन्म 23 मार्च 1910 को हुआ था डॉ. लोहिया कॉंग्रेस सोशलिस्ट पार्टी के संस्थापकों में से एक थे तथा 1936 में उन्हें स्व0 जवाहर लाल नेहरू द्वारा अखिल भारतीय कॉंग्रेस कमेटी के सर्वोच्च निकाय के विदेश विभाग के सचिव के रूप में चुना गया था। वे स्वतंत्रता आंदोलनों में कई बार जेल भी गए। श्री यादव ने कहा कि 1952 में किसान मजदूर प्रजा पार्टी के साथ रहे तथा 1956 में सोशलिस्ट पार्टी ;लोहियाद्ध के सुधार के लिये इससे अलग हो गए और 1963 में फरुखाबाद लोकसभा सीट से सांसद सदस्य चुने गए। डॉ. लोहिया सदैव समता मूलक समाज के हितैषी रहे और समाज मे ऊंच नीच व छुआ छूत के विरोधी रहे। समाजवादी पार्टी के सरंक्षक मुलायम सिंह यादव ने ष्दवा पढ़ाई मुफ़्ती हो, रोटी कपड़ा सस्ती होष् के नारे से प्रेरणा लेकर उत्तर प्रदेश में सपा सरकारों में जनता के लिए सैकड़ो जनकल्याणकारी योजनाएं चलाईं तथा पिछली सपा सरकार में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव व पार्टी के नेता धर्मेन्द्र यादव ने उत्तर प्रदेश की आमजनता के लिए तरक्की व खुशहाली के लिये कार्य किये व उत्तर प्रदेश को विकास के पथ पर अग्रसर कर दिया।
इस मौके पर अवनीश यादव, शशांक यादव, भानु प्रकाश भानु, संतोष कश्यप, विवेक यादव, पूनम कश्यप, ओमवीर यादव, जीतेश एन. लाल, अली अल्व, अधिवक्ता सभा के जिलाध्यक्ष सतेंद्र पालएड., उपदेश गुर्जर, सबीना, नूरी, रजिया, ज्योति, रूपा यादव, कुसुम यादव, मिथिलेश आदि सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!