बदायूं। गुरू तेगबहादुर के प्रकाशोत्सव पर आज बदायूं के स्टेडियम में खेल प्रतियोतिओं का आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ सांसद संघमित्रा मौर्य ने कराया।
स्पोर्टस स्टेडियम में आयोजित खेल कूद प्रतियोगिता में बच्चों ने 100 से चार सौ मीटर दौड़ में प्रतिभाग किया वही लम्बी कूद में भी हिस्सा लेकर अपने परचम को लहराया। लगड़ी प्रतियोगिता में भी बच्चों ने जोरदार प्रदर्शन किया। ज्योति, अनुराधा, विपिन, आनंद, अंकित आदि ने दौड़ प्रतियोगिता में फर्राटा किंग का खिताब अपने नाम किया। इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी और खेलप्रेमी राजन मेंदीरत्ता ने सबका आभार व्यक्त किया।





