उझानीजनपद बदायूं

छात्राओं ने कहा कि यातायात नियमों का पालन करने से दुर्घटनाओं में आ सकती हैं कमी

Up Namaste

उझानी(बदायूं)। बाँके बिहारी कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना की प्रथम व दूसरी इकाई के स्वयं सेवकों ने ग्राम गंगोरा और जिरौली में सड़क सुरक्षा जागरूकता विषय पर राष्ट्रिय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डा. शालभा एवम नवीन कुमार के निर्देशन में रैली निकाल कर ग्रामीणों को जागरूक किया और उन्हें यातायात नियमो के पालन की शपथ दिलाई।

कार्यक्रम का शुरूआत में गांव के गलियारों मंे सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली का आयोजन किया गया जिसमे स्वयं सेविकाओं ने ज़ीरो फैटालिटी लक्ष्य के अंतर्गत पोस्टर के माध्यम से यातायात नियमों का पालन करने के लिए ग्रामीणों को जागरुक किया। स्वयं सेवकों ने सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने, हेलमेट पहनने, शराब पी कर वाहन ना चलाने, वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग ना करने आदि की जानकारी दी। इस अवसर पर पंकज नागेंद्र, आशीष मिश्रा, नवीन कुमार ने कहा कि हमें ओवर टेक के लिए सावधानी बरतने, ओवर लोडिंग ना करें और वाहन तेज़ गति से ना चलाएं। डा शलभा ने स्वयं सेविकाओं को बताया कि दो वाहनों के बीच उचित दूरी बना कर चलें, बिना लाइसेंस के ना चलें,18 की उम्र पूरी हो तभी वाहन चलाए।

Leave a Reply

error: Content is protected !!