उझानीजनपद बदायूं

पीएम मोदी 26 फरवरी को उझानी समेत तीन अण्डरपासों का करेंगे शिलन्यास, नौ का होगा लोकापर्ण

Up Namaste
  • वर्चुअल कार्यक्रम में लेंगे हिस्सा

उझानी(बदायूं)। पूर्वोत्तर रेलवे के इज्जतनगर मंडल के तहत बरेली-कासगंज रेलमार्ग पर नागरिकों के सुलभ आवागमन के लिए तैयार हो चुके नौ अण्डरपासों का लोकापर्ण और उझानी समेत तीन अण्डरपासों का शिलन्यास प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 26 फरवरी को करेंगे। रेल सूत्रों की माने तब पीएम मोदी वर्चुअल लोकापर्ण और शिलन्यास कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।

बरेली-कासगंज रेलमार्ग पर बरेली और बदायूं के मध्य नौ अण्डरपासों का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है जिसके मद्देनजर रेल विभाग ने इसे आम जनता के आवागमन को खोलने का निर्णय लिया है। इसके अलावा उझानी, घटपुरी और मकरन्दपुर मंे बनने वाले अण्डरपासों का शिलन्यास करा कर उसका निर्माण कार्य प्रारंभ कराने का भी निर्णय पूर्वोत्तर रेलवे के इज्जतनगर मंडल के अधिकारियांे ने लिया है। रेलवे सूत्रों का कहना हैं कि लोकापर्ण और शिलन्यास प्रधानमंत्री मोदी सोमवार 26 फरवरी को करेंगे। रेल विभाग ने संबंधित थाना क्षेत्रों की पुलिस से अण्डरपासों की सुरक्षा हेतु पुलिस बल तैनात करने को पत्र लिखा है।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!