उझानीजनपद बदायूं

माघ माह की पूर्णिमा पर कछला में उमड़ा आस्था का सैलाव, लगाई पवित्र गंगा में डुबकी

Up Namaste
  • माघ पूर्णिमा पर पूरा क्षेत्र रहा आस्था और भक्ति से सराबोर

उझानी(बदायूं)। सबसे बड़ी माने जानी वाली माघ पूर्णिमा पर गंगा स्नान का पुण्य लाभ प्राप्त करने के लिए आस्था का सैलाव कछला गंगा तट पर उमड़ पड़ा और पवित्र गंगा नदी में हर-हर महादेव व हर हर गंगे के घोष के साथ डुबकी लगाई। श्रद्धालुओं ने गंगा तट पर हवन-पूजन करने के बाद दान-पुण्य किया। माघ माह की पूर्णिमा पर पूरे क्षेत्र में धार्मिक आयोजन सम्पन्न हुए जिससे चारों ओर धर्म का का वातावरण बन गया।

भजन-कीर्तन और दान पुण्य के लिए पहचाने जाने वाले माघ माह के पूर्ण होने पर माघी पूर्णिमा पर गंगा स्नान का पुण्य लाभ प्राप्त करने की इच्छा लिए हजारों की संख्या में श्रद्धालु कछला स्थित गंगा तट पर पहुंचे और हर हर महादेव एवं हर हर गंगे के जयघोष को गंजायमान करते हुए गंगा में डुबकी लगाई। बड़ी संख्या में श्रद्धालु एक दिन पूर्व में ही कछला गंगा घाट पहुंच गए जिन्होंने तड़के गंगा स्नान का पुण्य लाभ प्राप्त किया। गंगा स्नान के बाद श्रद्धालुओं विशेषकर महिला श्रद्धालुओं ने गंगा तट पर मां गंगा की पूजा अर्चना की और सबके कल्याण की प्रार्थनाएं की।

गंगा तट पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने रामायण और सुन्दरकांड का पाठ के साथ-साथ भगवान श्री सत्यनारायण की कथा के अलावा हवन-पूजन भी सम्पन्न कराया और आरती उतार कर प्रसाद का वितरण कराया। धार्मिक अनुष्ठानों के सम्पन्न हो जाने के बाद श्रद्धालुओं ने दान-पुण्य भी किया। गंगा स्नान कर सिलसिल तड़के शुरू हुआ और देर शाम तक चलता रहा। बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आ जाने से गंगा तट पर गंदगी भी व्याप्त हो गई जिसे समाजसेवी संगठनों की मदद से साफ किया गया। गंगा स्नान को जुटी श्रद्धालुआंे की भारी भीड़ के चलते बरेली- मथुरा हाइवे पर दोपहर के बाद तक जाम की स्थिति बनी रही। कई घंटों तक वाहन चीटियों की तरह रेंगते हुए चल रहे थे।

गंगा घाट पर कराये गये अनेक भंडारे
कछला घाट पर माघ पूर्णिमा की धार्मिक बेला पर अनेक भंडारे कराये गये जिनमें बाबा रामदास आश्रम में कराया गया भंडारा अत्यंत महत्वपूर्ण एवं सराहनीय रहा ।भंडारे की व्यवस्था जयराम दास के नेतृत्व में की गई। भंडारे की देखरेख आश्रम के संरक्षक नेत्रपाल सैलानी के द्वारा की गई। भंडारे में सैकड़ौ भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!