उत्तर प्रदेश

कासगंज जनपद में श्रद्धालुओं से भरी टैक्टर ट्राली तालाब में जा गिरी, 22 श्रद्धालुओं के मरने की सूचना, 10 घायल

Up Namaste
  • सीएम योगी ने जताया दुख, घायलों के बेहतर इलाज के दिए निर्देश

कासगंज। माघ माह की पूर्णिमा पर गंगा स्नान करने कादरगंज घाट गए श्रद्धालुओं से भरी टैक्टर-ट्राली वापसी में कासगंज जनपद के पटियाली थाना क्षेत्र में अनियंत्रित होकर तालाब में जा गिरी जिसके परिणाम स्वरूप लगभग बच्चों समेत 22 श्रद्धालुओं की मौत की खबर है जबकि लगभग एक दर्जन श्रद्धालु घायल बता जा रहे हैं। पुलिस और ग्रामीणों द्वारा चलाए गए राहत बचाव कार्य के बाबजूद तीन श्रद्धालु लापता बताए जा रहे है। इस हादसे पर एटा और कासगंज जिले में शोक व्याप्त हो गया है। सीएम योगी ने हादसे की जानकारी पुलिस और प्रशासनिक अमले से ली और घायलो के बेहतर इलाज के निर्देश दिए। सीएम योगी हादसे में मरने वालो को आर्थिक सहायता देने की घोषणा कर सकते हैं।

एटा जनपद के गांव थाना जैथरा क्षेत्र के गांव नगला कसा निवासी नर-नारी और बच्चें माघ माह की पूर्णिमा पर गंगा स्नान का पुण्य लाभ प्राप्त करने के लिए गांव के ही एक ग्रामीण टैक्टर-ट्राली पर सवार होकर कादरगंज गंगा घाट पर तड़के स्नान करने के लिए गए थे। बताते हैं कि गंगा स्नान के उपरांत सभी श्रद्धालु टैक्टर-ट्राली से वापस अपने गांव लौट रहे थे। टैक्टर-ट्राली में सवार महिलाएं और बच्चें भजन कीर्तन करते हुए चल रहे थे। बताते हैं कि टैªक्टर-ट्राली जैसे ही कासगंज जनपद के पटियाली थाना क्षेत्र के गांव दरियावगंज के समीप पहुंचा ही था कि अचानक एक पुलिया के समीप टैªक्टर-ट्राली अनियंत्रित हो गया और सीधे तालाब में जा गिरा। हादसे में श्रद्धालुओं में चीख पुकार मच गई जिस पर बड़ी संख्या में आसपास के ग्रामीण पहुंच गए और उन्होंने पुलिस को सूचना देने के बाद तालाब के पानी में टैªक्टर-ट्राली में दबे श्रद्धालुओं को निकालना शुरू कर दिया।

बताते हैं कि तालाब में पानी अधिक गहरा होने के कारण ग्रामीण बचाब कार्य सही तरीके से नही कर पा रहे थे। इस बीच हादसे की सूचना पर डीएम कासगंज और पुलिस का अमला भी पहुंच गया और फिर गोताखोरों को को बचाब कार्य में लगाया गया लेकिन तब तक बड़ी संख्या में नर-नारी और बच्चों की मौत हो चुकी थी। बताते हैं कि हादसे में सात बच्चों समेत 22 श्रद्धालुओं के मरने की सूचना सामने आ रही है हालांकि इसकी पुष्टि अलीगढ़ के कमिश्नर रविन्द्र कुमार भी कर रहे हैं। कमिश्नर ने बताया कि हादसे में दस श्रद्धालु घायल है । बताते हैं कि तालाब में चार घंटे बाद तक गोताखोर तीन लापता श्रद्धालुओं की तलाश नही कर पाए है जिनकी तलाशी के लिए तालाब को खाली कराने का प्रयास किया जा रहा है। उत्तर प्रदेश के इस बड़े हादसे से यूपी के साथ एटा और कासगंज जनपद के लोग गमगीन है वही मृतकों के गांव में कोहराम मच गया है। पुलिस ने सभी शवों का पीएम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिए हैं।

सीएम योगी ने जताया दुख
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने कासगंज जनपद मंे हुए इस हादसे पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए परिजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त करते हुए प्रशासन को घायलो के बेहतर इलाज के निर्देश दिए है। योगी सरकार मृतकों को आर्थिक सहायता का ऐलान कर सकती है।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!