सहसवान

रासेयों शिविर के अनुभवों को विद्यार्थियों ने किया सांझा, हुए पुरस्कृत

सहसवान,(बदायूं)। डी पी स्नातकोत्तर महाविद्यालय के एन एस एस शिविर के अंतिम दिन छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम किए गए। सभी छात्र. छात्राओं ने 7 दिन तक अपने साथियों के साथ बिताए अपने.अपने अनुभव को साझा किया।

संस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ मां शारदे की समक्ष दीप प्रज्वलन द्वारा किया गया। दीप प्रज्वलन डायरेक्टर डॉ एम के सोलंकी व प्राचार्या डॉक्टर शुभ्रा माहेश्वरी एवं कार्यक्रम अधिकारी डॉ मुकेश राघव के कर कमलों द्वारा किया गया ।सहयोगी अधिकारी दिव्यांश सक्सेना, ज्ञानेंद्र कश्यप, रितु सिंह के कर कमलों द्वारा पुष्पार्पण से किया गया। सरस्वती वंदना इला सक्सेना व स्वागत गीत ज्योति द्वारा प्रस्तुत किया गया। कंचन ने बेटी पर गीत तो अलताफ रजा ने कॉमेडी से सभी को हंसाया।इमरत अली, रेहान व मनोज ने पंजाबी गीत पर नृत्य प्रस्तुत किया। अनुष्का ने भजन प्रस्तुत किया।

Leave a Reply

error: Content is protected !!