उझानी

सांस्कृतिक एवं समसामयिक चेतना का विकास प्रतियोगिता में स्वर्णिका ने मारी बाजी, हुई पुरस्कृत

उझानी(बदायूं)। बांके बिहारी कन्या महाविद्यालय में सांस्कृतिक एवं समसामयिक चेतना का विकास नामक शीर्षक पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें छात्राओं ने रामायण, महाभारत, जी-20, नया संसद भवन एवं चन्द्रयान-3 आदि पर बेबाकी से भाषण के माध्यम से विचारों को रखा और समसामयिक विषयों पर अपनी जागरूकता का लोहा मनवाया। प्रतियोगिता में स्वर्णिका गुप्ता अव्वल रहीं।

इससे पूर्व कार्यक्रम के शुभारम्भ पर प्राचार्य डॉ0 नीरज रस्तोगी, बीएड विभागाध्यक्ष नवीन कुमार,, प्राचार्य लॉ कालेज अरूण प्रकाश के साथ माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलन किया। इस अवसर पर डॉ नीरज कुमार रस्तोगी ने कहा इस प्रकार की प्रतियोगितायें छात्राओं को अपनी संस्कृति से तो जोड़ती ही है, साथ ही उनके अन्दर छिपी प्रतिभाओं को उजागर करती है। नवीन कुमार ने छात्राओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि अपनी संस्कृति एवं धार्मिक ग्रंथों से जुड़कर हम अपनी भारतीयता को परिलक्षित करते है।

प्रतियोगिता के परिणामों में स्वर्णिका गुप्ता ने प्रथम, शिखा यादव ने द्वितीय और वरीशा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया जबकि शिवानी और पल्लवी सांत्वना पुरस्कार के लिए चुनी गई। इस मौके पर विजयी प्रतियोगियों को पुरस्कृत कर उनका हौंसला बढ़ाया गया। इस अवसर पर श्रीमती दीप्ती सक्सेना, डॉ. अवनीश कुमार गुप्ता, डॉ. शालभा यादव, सरनाम सिंह, श्रीमती रूपंम राजौरिया, सारिका रानी , प्रगति नागेन्द्र, श्रीमती श्वेता सिंह, अवधेश कुमार, सिम्मी, श्रीमती भव्या शर्मा, लालाराम, मुकेश उपाध्याय, अमित कुमार, मुकेश कुमार आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!